वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का खुमार फैंस पर अभी से सिर-चढ़कर बोल रहा है। सभी टीमें वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। वहीं इस बीच पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मोर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने टीम के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी एक पूरा पैकेज है और वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मशरफे मोर्तजा ने मेहदी हसन की जमकर की तारीफ
मशरफे मोर्तजा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट किये गए वीडियो में मेहदी हसन की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेहदी हसन एक पूरा पैकेज हैं। टीम मैनेजमेंट को उनके ऊपर पूरा भरोसा है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और 10 ओवर डाल सकते हैं, यह पिछले दो या तीन महीनों की बात नहीं है, बल्कि दो सालों की बात है।’
मोर्तजा ने आगे कहा, 'मेरे अनुसार आगामी वर्ल्ड कप में लिटन दास और तंज़ीद दो स्पेशलिस्ट ओपनर होंगे। वहीं तीसरे नंबर पर नजमुल होसैन शंटो आएंगे। मेहदी हसन मिराज इस टीम के गुमनाम हीरो रहेंगे, क्योंकि उन्होंने हर बल्लेबाजी पोजीशन पर रन बनाये हैं।'
आपको बता दें कि मेहदी हसन मिराज के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार गए हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किये हैं। एशिया कप में वह अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर भी बल्लेबाजी करने आए थे। इस दौरान उन्होंने शानदार शतक लगाया था।
वहीं वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नंबर 3 पर 67 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। मिराज के फॉर्म को देखते हुए फैंस को यही उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश के लिए कमाल करेंगे। यह खिलाड़ी अगर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होता है, तो इसका फायदा निश्चित रूप से उनकी टीम को होगा।