CWC 2023 का पूरा शेड्यूल, जानिए कब किन टीमों के बीच होगा मुकाबला 

इस बार 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए स्पर्धा होगी
इस बार 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए स्पर्धा होगी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के शेड्यूल की घोषणा पहले हो गई थी लेकिन अब बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। भारत-पाकिस्तान समेत कई मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इंडिया-पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि इस दिन मैच का आयोजन ना कराया जाए और इसी वजह से अब इस बड़े मुकाबले की तारीख में बदलाव हुआ है। इसके अलावा और भी टीमों के मैचों की तारीख में परिवर्तन हुआ है।

भारत-पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले मैच की तारीख में भी बदलाव हुआ है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के कार्यक्रम में भी चेंज किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख में बदलाव करने की वजह से कई सारे मैचों को रिशेड्यूल करना पड़ा है।

वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि स्टेडियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा, बस केवल एक दिन पहले इस मैच का आयोजन होगा। वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाला मैच अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 12 अक्टूबर को जो मैच हैदराबाद में खेला जाना था अब ये मुकाबला 10 अक्टूबर को होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 12 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले मैच का आयोजन 13 अक्टूबर को होगा।

इसी तरह से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच को अब 13 अक्टूबर को शिफ्ट कर दिया गया है। पहले इस मैच का आयोजन 14 अक्टूबर को चेन्नई में होना था लेकिन अब ये एक दिन पहले डे-नाईट खेला जाएगा।

लीग स्टेज के आखिर में जाकर कुछ और मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है। रविवार, 12 नवंबर को जो डबल हेडर मुकाबले खेले जाने थे वो अब 11 नवंबर को ही खेले जाएंगे। पुणे में सुबह 10:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा और दोपहर 2 बजे से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में मुकाबला होगा। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच को 11 नवंबर से 12 नवंबर कर दिया गया है।

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now