पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को चाहिए कि वो कैमरन ग्रीन (Cameron Green) से ओपन कराएं और उनसे खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए कहें। हेडन के मुताबिक कैमरन ग्रीन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। इसके लिए उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम का उदाहरण दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस अभी तक वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को तीन में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में वो जरूर चाहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की जाए।
कैमरन ग्रीन टॉप ऑर्डर में कर सकते हैं जबरदस्त प्रदर्शन - मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन के मुताबिक कैमरन ग्रीन से अगर ओपन कराया जाता है तो फिर वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। हेडन के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने जिस तरह से कैमरन ग्रीन का प्रयोग आईपीएल में किया था, वैसा ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी करना चाहिए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान मैथ्यू हेडन ने कहा,
कैमरन ग्रीन को पूरी तरह से छूट मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि वो एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें किसी भी फॉर्मेट में अभी तक वो लय नहीं मिली है। हालांकि आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस ने उनका बेहतरीन प्रयोग किया था। उन्होंने ग्रीन को पूरी तरह से बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने की छूट दी थी। उनके पास रन बनाने की काफी क्षमत है। मिडिल ओवर्स में स्पिन के खिलाफ वो अच्छा नहीं कर पाते हैं लेकिन अगर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इससे पहले 70 या 80 रन बना दिए तो फिर समझो अपना काम उन्होंने कर दिया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। जो भी टीम हारेगी, उसके आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।