अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई नहीं कर पाए तो...बांग्लादेश के खिलाड़ी का बड़ा बयान

मेहदी हसन मिराज ने टीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
मेहदी हसन मिराज ने टीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने टीम के चैंपिंयस ट्रॉफी में क्वालीफाई ना कर पाने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो फिर काफी दुखी होगी। मेहदी हसन मिराज के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप रही है।

बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 204 रन बनाकर सिमट गई। महमदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने इस टार्गेट को 32.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 74 गेंद पर 81 रन बनाए। इस हार के बाद बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाने पर हम दुखी होंगे - मेहदी हसन मिराज

वहीं बांग्लादेश के ऊपर अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि टॉप-8 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। मैच के बाद मेहदी हसन मिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन को लेकर कहा,

अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए तो निश्चित तौर पर इससे हम काफी दुखी होंगे।

आपको बता दें कि बांग्‍लादेश की टूर्नामेंट में छठी हार के बाद कप्‍तान शाकिब अल हसन ने अपने बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली। शाकिब ने मैच के बाद कहा कि हमने ज्‍यादा रन नहीं बनाए। पिच अच्छी थी, लेकिन हमने एक बार फिर जल्‍दी विकेट गंवाए।

बांग्‍लादेश अपना अगला मैच 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेलेगी। इसके बाद 11 नवंबर को वो अपना आखिरी लीग मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now