भारत के खिलाफ हार के लिए सिर्फ एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहरा दिया गया था, पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

India v Australia - ICC Men
India v Australia - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 (CWC) में अपने दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। टीम को साउथ अफ्रीका से बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले कंगारु टीम को भारत से भी हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के मुताबिक इंडिया के खिलाफ मिली हार के लिए केवल एलेक्स कैरी को जिम्मेदार ठहरा दिया गया था और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खिलाया गया। हालांकि यहां पर भी ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह हार गई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में ही सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन इसके अलावा टॉप ऑर्डर के सारे ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में छह कैच ड्रॉप किए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

एलेक्स कैरी को सिर्फ हार का जिम्मेदार ठहरा दिया गया - माइकल क्लार्क

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान माइकल क्लार्क ने कहा कि साउथ अफ्रीका मैच के लिए एलेक्स कैरी को ड्रॉप नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा,

आप भारत के खिलाफ पहले मुकाबले के आधार पर टीम का चयन नहीं कर सकते हैं। आपको लगा कि एलेक्स कैरी प्रॉब्लम हैं तो उनको ड्रॉप कर दिया। मुझे इस फैसले से काफी निराशा हुई। मैंने कहा कि भारत के खिलाफ मिली हार के लिए आप सिर्फ एलेक्स कैरी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि टीम ने उस मैच से क्या पॉजिटिव लिया था और ये सेलेक्शन ठीक था भी या नहीं। आप वर्ल्ड कप के लिए एलेक्स कैरी को इंडिया लेकर गए हैं लेकिन एक मैच खिलाने के बाद ड्रॉप कर दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment