पाकिस्तान टीम के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से उतना अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। उनको टीम से ड्रॉप करने की भी मांग की गई। हालांकि टीम के कोच मिकी आर्थर ने पूरी तरह से शादाब खान को सपोर्ट किया है और कहा है कि वो स्टार ऑलराउंडर के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं। मिकी आर्थर के मुताबिक शादाब अभी भी गेंद को टर्न कराने में माहिर हैं।
मौजूदा साल में शादाब ने अभी तक 11 वनडे खेले हैं और 13 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं उनका गेंदबाजी औसत 39.07 का रहा है, जो अच्छा नहीं कहा जा सकता। एशिया कप के दौरान भी शादाब खान बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और वर्ल्ड कप के वार्म अप मैचों में भी उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
शादाब खान काफी बड़े प्लेयर हैं - मिकी आर्थर
हालांकि कोच मिकी आर्थर ने शादाब खान के ऊपर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मैं पूरी तरह से शादाब खान को बैक करता हूं। वो काफी जबरदस्त क्रिकेटर हैं। अगर आप उनकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग को देखें तो वो काफी जबरदस्त है। उन्हें गेंदबाजी में बस थोड़े कॉन्फिडेंस की जरूरत है। गेंद को घुमाने की उनकी क्षमता कहीं नहीं गई है। उनकी गुगली अभी भी काफी जबरदस्त है। बस एक अच्छे परफॉर्मेंस की जरूरत है और उनका कॉन्फिडेंस वापस आ जाएगा और वो इस वर्ल्ड कप में काफी प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए मैं शादाब खान को लेकर चिंतित नहीं हूं, क्योंकि वो बहुत ही बड़े प्लेयर हैं।
आपको बता दें कि शादाब खान को लगातार मौका देने के लिए कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हुई है। वहीं पाकिस्तान के दूसरे स्पिनर उसामा मीर ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था।