भारत के खिलाफ मुंबई में सेमीफाइनल मैच खेलने को लेकर न्यूजीलैंड के दिग्गज ने कही ये अहम बात

वानखेड़े स्टेडियम में होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल
वानखेड़े स्टेडियम में होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई में अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है तो फिर ये उनके लिए बुरा ऑप्शन नहीं है। हेसन के मुताबिक कीवी गेंदबाजों को इस मैदान में मदद मिल सकती है।

वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं और इस वक्त अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस बार काफी बेहतरीन दिखाई दे रही हैं और एक कांटे की टक्कर हो सकती है।

वानखेड़े में कीवी गेंदबाजों को मदद मिल सकती है - माइक हेसन

माइक हेसन ने इन दो दिग्गज टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

वानखेड़े का स्टेडियम न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छा हो सकता है। अगर आप भारत के किसी भी ग्राउंड पर खेलें तो मुंबई उसमें से बुरा ऑप्शन नहीं है। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजी अटैक को वहां पर थोड़ा बाउंस मिलेगा। इसलिए अगर हमें बाउंस मिला तो हम शुरुआती विकेट जल्दी चटका सकते हैं। वानखेड़े में न्यूजीलैंड को सफलता भी मिली है। मुझे एक मैच याद है जिसमें कीवी टीम ने रन चेज करते हुए भारत को बेहतरीन तरीके से हराया था। मुझे लगता है कि टॉम लैथम ने उस मुकाबले में शतक लगाया था।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि टीम इंडिया इस बार लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को एक बार हरा चुकी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now