न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने जिस तरह की फील्डिंग की, उसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अफगानिस्तान टीम पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस तरह के कैच तो अंडर-16 लेवल के बच्चे भी पकड़ लेते हैं।
अफगानिस्तान के फील्डर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कई कैच छोड़े। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रचिन रविंद्र का कैच ड्रॉप किया और उस वक्त तक उनका खाता भी नहीं खुला था। न्यूजीलैंड के कप्तान का भी दो कैच ड्रॉप किया गया और इसका खामियाज अफगानिस्तान को भुगतना पड़ा।
अफगानी फील्डर्स ने काफी आसान कैच ड्रॉप किए - मोहम्मद कैफ
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने अफगानिस्तान की फील्डिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टीम की आलोचना करते हुए कहा,
एक अच्छा फील्डर वही होता है जो इंतजार करता है कि गेंद उसके पास आए। फील्डर का असली टेस्ट मैदान में ही होता है। यहां पर अफगानिस्तान का काफी टेस्ट हुआ। ये सभी काफी आसान कैच थे। मैं चाहकर भी डिफेंड नहीं कर सकता कि क्यों ये कैच नहीं पकड़े जा सके। अंडर-16 और अंडर-19 लेवल के लड़के इस तरह के कैच पकड़ लेंगे। इनमें से कोई भी कैच मुश्किल नहीं था। आपको इसलिए हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि आपने कैच ड्रॉप किए। अगर अफगानिस्तान ने ये कैच पकड़े होते तो फिर न्यूजीलैंड की टीम 200 रन तक सिमट जाती।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने बुधवार को चेन्नई में अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में 149 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत है और वो प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर वन बन गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान की यह चार मैचों में तीसरी हार है और वो 9वें स्थान पर काबिज हैं।