श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ पाकिस्तान ने हैदराबाद में काफी जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। हालांकि इस दौरान मोहम्मद रिजवान कई बार मुश्किलों में भी दिखे। उन्हें बल्लेबाजी के वक्त कई बार क्रैम्प आ रहे थे।
दरअसल मोहम्मद रिजवान जब अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे तो उन्हें काफी क्रैंप आने लगे। वो एक शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसके बाद वो मैदान में लेट गए और फिजियो को आकर उनकी जांच करनी पड़ी। कई बार वो लंगड़ाते भी देखे गए। वहीं शॉट खेलने के बाद भी उन्होंने ऐसा जताया जैसे उन्हें पैरों में काफी दिक्कत हो रही है।
मोहम्मद रिजवान रनिंग अच्छी तरह से कर रहे थे
हालांकि इन सबके बीच रिजवान रनिंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उन्हें क्रैंप आया है क्योंकि वो पूरी तरह से रनिंग कर रहे थे। कमेंट्री के दौरान न्यूजीलैंड के कमेंटेटर साइमन डूल ने कहा कि रिजवान एक्टिंग कर रहे हैं। उन्हें क्रैंप नहीं आया है। वहीं मैच के बाद जब रिजवान से इस बारे में पूछा गया कि क्या वास्तव में उन्हें क्रैंप आया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
कई बार क्रैंप आया और कई बार मैंने एक्टिंग की थी।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। उनकी तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया और टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को चेज कर लिया। यही नहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का भी ये सबसे बड़ा रन चेज है। अब पाकिस्तान का अगला मैच भारत से है।