नसीम शाह के वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर पूर्व दिग्गज की आई प्रतिक्रिया, पाकिस्तान के मेडिकल पैनल पर निकाली भड़ास

India v Pakistan - Asia Cup
India v Pakistan - Asia Cup

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 से पहले बड़ा झटका लगा और प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक नसीम शाह (Naseem Shah) टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद से ही उनको मैनेज करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं और अब पूर्व पाकिस्तानी विकटकीपर बल्लेबाज मोईन खान (Moin Khan) ने भी राष्ट्रीय मेडिकल पैनल को फटकार लगाई है। मोईन ने आरोप लगाया कि मेडिकल पैनल ने नसीम की चोट को सही से मैनेज नहीं किया और इसका खामियाजा तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप से बाहर होकर उठाना पड़ा।

युवा तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर-4 गेम के दौरान कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण वह आगामी आईसीसी इवेंट से बाहर हो गए और माना जा रहा है कि अब इस साल उनके मैदान में वापसी की उम्मीद कम ही है। नसीम को खोना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और शाहीन अफरीदी के साथ नई गेंद संभाल रहे थे।

मेडिकल पैनल ने नसीम शाह की चोट की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया - मोईन खान

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए मोईन ने बताया कि नसीम ने काफी समय तक अपनी चोटों के बारे में शिकायत की, लेकिन मेडिकल पैनल ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उनका मानना है कि इस पूरे मामले के लिए पूरा मैनेजमेंट जिम्मेदार है। मोईन ने कहा,

नसीम की चोट पाकिस्तान की टीम के मेडिकल पैनल और फिजियोथेरेपिस्ट के लिए एक बड़ी घटना है, क्योंकि वह लगातार शिकायत कर रहे थे कि उन्हें तीन-चार महीने से दिक्कत हो रही है, फिर भी उन्हें लगातार खिलाया जा रहा था। एक खिलाड़ी हमेशा यही चाहेगा कि उसे बाहर न किया जाए लेकिन जब वह आपको अपनी चोट के बारे में बता रहा है तो आपको इसे बहुत गंभीरता से लेना होगा। मेडिकल पैनल ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और यही से सबकी शुरुआत हुई।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने नसीम शाह के स्थान पर वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी हसन अली को शामिल किया है, जो पिछले कुछ समय से वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे।

Quick Links