नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने भारत के इस बल्लेबाज का विकेट लेने की जताई इच्छा, दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
आर्यन दत्त का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है

नीदरलैंड्स के स्टार क्रिकेटर आर्यन दत्त ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेने की इच्छा जताई है। आर्यन दत्त के मुताबिक अगर वो विराट कोहली का विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो फिर वर्ल्ड कप 2023 का उनका ये सबसे बेस्ट गिफ्ट होगा।

Ad

भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान चिन्नास्वामी में कई मुकाबले खेले हैं। इसी वजह से उनके लिए ये स्टेडियम काफी स्पेशल है।

विराट कोहली को आउट करके मुझे काफी अच्छा लगेगा - आर्यन दत्त

एक कार्यक्रम से इतर आर्यन दत्त ने बताया कि विराट के विकेट का महत्व कितना ज्यादा है। उन्होंने कहा,

मेरे लिए सभी विकेट काफी अहम हैं लेकिन मैं विराट कोहली को आउट करना काफी पसंद करुंगा। मैं विराट कोहली के विकेट को इस वर्ल्ड कप का सबसे बेस्ट गिफ्ट कहुंगा। मैं खुद की तुलना दीपक पटेल से नहीं करना चाहता हूं लेकिन मुझे भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है।

दीपक पटेल की अगर बात करें तो वो न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने 1992 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

विराट कोहली की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रन चेज करते हुए उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। इसके अलावा उनके अब 48 वनडे शतक भी हो गए हैं और वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो शतक ही दूर हैं।

विराट कोहली ने अभी तक 6 मैचों में 354 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका औसत और स्ट्राइक रेट काफी बेहतरीन रहा है। वो एक शतक और तीन अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनका फॉर्म कितना बढ़िया रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications