न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचेगी, टीम की लगातार तीसरी जीत को लेकर आया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड ने एक और आसान जीत दर्ज की
न्यूजीलैंड ने एक और आसान जीत दर्ज की

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की तरफ तेजी से बढ़ रही है और हो सकता है कि वो सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंच जाएं।

न्‍यूजीलैंड का मौजूदा वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। कीवी टीम ने शुक्रवार को चेन्‍नई में बांग्‍लादेश को एकतरफा मुकाबले में 43 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मात दी। केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी जीत रही और वो वर्ल्‍ड कप 2023 के अंक तालिका में टॉप पर मौजूद हैं।

न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक न्यूजीलैंड की टीम तेजी से सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

न्यूजीलैंड ने तीन में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही है और वो वहां पर सबसे पहले पहुंच सकते हैं। उनकी यही इच्छा है कि वो सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाएं। अब देखने वाली बात होगी कि वो हमसे पहले पहुंचते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए मैच में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल किया। कप्‍तान केन विलियमसन की वापसी सुखद रही, जिन्‍होंने 107 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 78 रन बनाए। वो रिटायर्ड हर्ट हुए। विलियमसन को बाएं अंगूठे में चोट लगी, जिसके कारण उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि ओवरऑल कीवी टीम का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है और वो काफी बेहतरीन लय में लग रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now