न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इससे पहले आकाश चोपड़ा ने टीम की एक बड़ी कमजोरी का जिक्र किया है। पूर्व ओपनर के मुताबिक कीवी टीम की बल्लेबाजी इस वर्ल्ड कप में उतनी मजबूत नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि फिन एलेन जैसे खिलाड़ी उस हिसाब से परफॉर्मेंस नहीं दे पाए और केन विलियमसन भी इंजरी का शिकार हैं।
वर्ल्ड कप में 2023 में पहला मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला है। 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया जाए। वहीं इंग्लैंड की टीम भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। पहले मुकाबले में कीवी टीम अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों के बिना उतर रही है। नियमित कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है और देखने वाली बात होगी कि इन दोनों दिग्गजों की अनुपस्थिति में उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
केन विलियमसन के नहीं होने से काफी फर्क पड़ेगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में उतना ज्यादा दमखम नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
न्यूजीलैंड की बैटिंग पिछले वर्ल्ड कप से इस बार थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। केन विलियमसन पहले मैच में उपस्थिति नहीं होंगे तो अचानक से बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आने लगी है। डेवोन कॉनवे टॉप में जरूर हैं लेकिन साथ में विल यंग को खेलना होगा क्योंकि फिन एलेन उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अगर अहमदाबाद में सपाट पिच मिल गई तो फिर न्यूजीलैंड के पास इतनी बल्लेबाजी नहीं है कि वो बड़ा स्कोर बना सकें। टीम सिर्फ 2-3 बल्लेबाजों पर ही डिपेंड है। केन विलियमसन के नहीं होने से काफी फर्क पड़ेगा।