ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हुआ, उसको लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने मिनी हार्ट-अटैक दे दिया था लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मामला संभाल लिया।
दरअसल 200 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम ने सिर्फ दो रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहां से केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली।
जिस तरह की शुरुआत रही, उससे मिनी हार्ट-अटैक आ गया था - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट कर भारतीय टीम को मिली इस जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम की एक जबरदस्त जीत। गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और केएल राहुल और विराट कोहली ने काफी क्लासिकल बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी में जिस तरह से हमारी शुरुआत हुई थी, उससे मिनी हार्ट-अटैक आ गया था लेकिन अच्छी बात ये रही कि पहले ही मैच में हमारे मिडिल ऑर्डर को मैच टाइम मिल गया। जबरदस्त खेल।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को विराट कोहली और केएल राहुल के पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली।