पाकिस्तान की टीम इस खिलाड़ी के ना होने का बहाना नहीं बना सकती है...पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
पाकिस्तान की टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लगातार मुकाबले हार रही है और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही है। वहीं कई सारे लोगों का मानना है कि नसीम शाह के ना होने से टीम को बड़ा झटका लगा है लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा के मुताबिक पाकिस्तान की टीम नसीम शाह के ना होने का बहाना नहीं बना सकती है।

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। भारतीय टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद से वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर बचे हुए सारे मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें दूसरी टीमों पर भी डिपेंड रहना पड़ सकता है।

नसीम शाह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे

नसीम शाह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। भारत के खिलाफ मैच के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा,

नसीम शाह काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक ही नहीं है। हालांकि तीन मैच हारने के बाद आप उनका बहाना नहीं बना सकते हैं। पाकिस्तान के लोगों को पीसीबी से सवाल पूछना चाहिए। एशिया कप में आप चौथे नंबर पर रहे और अब वर्ल्ड कप में भी प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।

आपको बता देें कि पाकिस्तान टीम के हार की समीक्षा करने के लिए पीसीबी चीफ जका अशरफ ने लाहौर में पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और पूर्व तेज गेंदबाज आकिव जावेद से मुलाकात की है। वहीं खबरें ऐसी ही भी हैं कि वसीम अकरम, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और उमर गुल जैसे क्रिकेटर्स से भी मुलाकात कर सकते हैं। पीसीबी चीफ इन क्रिकेटरों से सलाह लेंगे कि कैसे आगे बढ़ा जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment