वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। उन्हें अभी तक भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल पाया है और इसी वजह से उनका शेड्यूल काफी टाइट हो सकता है। पाकिस्तान की टीम भारत आने से पहले दो दिन दुबई में रुकने वाली थी लेकिन वीजा मिलने में हो रही देरी की वजह से उनके इस प्लान पर पानी फिर सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय से ग्रीन लाइट नहीं मिला है और इसी वजह से टीम अभी भी पाकिस्तान में ही है। सोमवार को पाकिस्तान टीम को दुबई जाना था, जहां पर वो दिन रुकने वाले थे। हालांकि वीजा दिक्कतों की वजह से अब टीम बुधवार को दुबई जाएगी और और गुरुवार को इंडिया पहुंचेगी। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है जिन्हें अभी तक वीजा नहीं मिला है। बाकी टीमों को क्लीयरेंस मिल चुका है।
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित हो चुकी है
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। बाबर आजम की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इंजरी की वजह से नसीम शाह को टीम में शामिल नहीं किया गया है और ये पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है। वहीं नसीम शाह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज हसन अली को पाकिस्तानी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भी टीम में शामिल किया गया है।
इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और अब्दुल्लाह शफीक।
ट्रैवलिंग रिजर्व - जमान खान, अबरार अहमद और मोहम्मद हारिस।