ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और इस मैच से पहले टीम के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा चोटिल हो गए हैं। हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि जैम्पा की चोट ज्यादा गहरी नहीं है और वो भारत के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे।
दरअसल एडम जैम्पा जब स्विमिंग पूल में स्वीम कर रहे थे, तभी वो इंजरी का शिकार हो गए और उनके चेहरे पर एक कट आ गया। पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया,
एडम जैम्पा पूल की दीवार पर टकरा गए। उनकी आंखें बंद थीं और उन्हें लगा कि वो सीधे स्वीम कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं था। उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है, बस थोड़ा सूजन है।
स्पिनर्स के खिलाफ हमारी तैयारी अच्छी है - पैट कमिंस
पैट कमिंस ने इससे पहले बयान दिया था कि उनकी टीम भारतीय स्पिनर्स का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा था,
मैच से कुछ दिन पहले ही हमने ट्रेनिंग शुरु कर दी थी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा स्पिन खेला। हमारे बैटिंग ऑर्डर ने भारत में काफी ज्यादा खेला है और उन्होंने काफी बेहतरीन किया है। इसलिए उन्हें भारतीय गेंदबाजों के बारे में अच्छी तरह से पता है और उन्होंने प्लानिंग भी अच्छी तरह से कर ली है। हम काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में हमने शानदार जीत हासिल की थी। वनडे में भारत में हमारा रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में काफी ज्यादा क्रिकेट खेली है। उनके खिलाड़ी लगातार आईपीएल में खेलते हैं और इसके अलावा टीम कई सारे वनडे और टी20 सीरीज भी भारत में खेलती है। इसी वजह से उन्हें यहां कि पिचों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।