ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऐसी खबरें सुनी हैं कि श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा और उन्हें ड्रॉप कर दिया जाएगा। क्लार्क के मुताबिक कंगारू टीम ये बेहद ही चौंकाने वाला फैसला ले सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। वो दो लगातार मुकाबले हार चुके हैं। कंगारू टीम को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ छह विकेट से शिकस्त मिली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में 134 रनों के बड़े अंतर से उन्हें हरा दिया। इन दो बड़ी हार के बाद अब अंक तालिका में टीम सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर आ गई है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा मैच श्रीलंका से है, जो उनकी तरह ही अपने पिछले दो मुकाबले हार कर आ रहे हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मैच में जीत हासिल कर अपना खाता खोला जाए।
गलत कप्तान का चयन किया गया था - माइकल क्लार्क
वहीं माइकल क्लार्क के मुताबिक उन्होंने सुना है कि श्रीलंका के खिलाफ कप्तान पैट कमिंस नहीं खेलेंगे। क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स के रेडियो बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने कल रात को ये सुना कि पैट कमिंस का सेलेक्शन टीम में नहीं होने वाला है। हमने अपने विकेटकीपर को ड्रॉप कर दिया जो हमारी टीम के अहम प्लेयर्स में से एक हैं। उन्हें एक मैच में खिलाया गया और फिर ड्रॉप कर दिया गया। अब बात ये चल रही है कि हम अपने कप्तान को ड्रॉप करने वाले हैं। अगर एलेक्स कैरी को एक ही मैच खिलाना था तो फिर उन्हें इंडिया ले जाने की जरूरत नहीं थी। अगर पैट कमिंस को ड्रॉप किया जा रहा है तो फिर आपने गलत कप्तान चुना था।