वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने उठाया बहुत बड़ा कदम

India Cricket WCup
पाकिस्तान को लगातार हार का सामना करना पड़ा है

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है और इसी वजह से टीम की काफी आलोचना हो रही है। टीम के अलावा पीसीबी चीफ जका अशरफ पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। जका अशरफ ने कई पूर्व क्रिकेटरों से बात की है कि आखिर पाकिस्तान की टीम क्यों लगातार हार रही है।

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। भारतीय टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद से वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर बचे हुए सारे मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें दूसरी टीमों पर भी डिपेंड रहना पड़ सकता है।

पाकिस्तान टीम की हार की समीक्षा करने के लिए पीसीबी चीफ जका अशरफ ने लाहौर में पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और पूर्व तेज गेंदबाज आकिव जावेद से मुलाकात की है। वहीं खबरें ऐसी ही भी हैं कि वसीम अकरम, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और उमर गुल जैसे क्रिकेटर्स से भी मुलाकात कर सकते हैं। पीसीबी चीफ इन क्रिकेटरों से सलाह लेंगे कि कैसे आगे बढ़ा जाए।

हम पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का फायदा उठाना चाहते हैं - जका अशरफ

पीसीबी पूर्व खिलाड़ियों की सलाह को अमल में लाना चाहती है। जका अशरफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,

इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट की काफी सेवा की है और इनके पास जबरदस्त एक्सपीरियंस है। हम इनके अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे ताकि हमारे खिलाड़ियों को मदद मिल सके। इसी वजह से हम उम्मीद करते हैं कि हर एक डिपार्टमेंट में खिलाड़ी बना सकें जो फ्यूचर में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now