पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) से बाहर हो गई है और वो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाए। इसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरु हो गया है। सबसे पहले टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस्तीफा दिया और अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि जितने भी विदेशी कोच इस वक्त पाकिस्तानी टीम में हैं, उन सबको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम को इस वर्ल्ड कप में पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इससे पहले वो एक भी वर्ल्ड कप में पांच मैच नहीं हारे थे। इस बार उनके नाम ये भी खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
अब इस हार के बाद पाकिस्तान के सभी विदेशी कोच को हटा दिया जाएगा। ग्रांट ब्रैडबर्न, एंड्रयू पुटिक और मिकी आर्थर जैसे कोचों को उनके पद से हटा दिया जाएगा और नए सिरे से बैटिंग, बॉलिंग और हेड कोच का ऐलान किया जाएगा।
यूनिस खान के साथ मिलकर पीसीबी करेगी इमरजेंसी मीटिंग
समा टीवी के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ जल्द ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान के साथ एक मीटिंग करेंगे। इसके बाद अधिकारिक तौर पर सभी कोच को बाहर करने का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड 2023 वर्ल्ड कप में टीम के खराब परफॉर्मेंस का रिव्यू भी करेगा।
आपको बता दें कि सोमवार को पीसीबी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के तौर पर तैनात दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मोर्ने मोर्कल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन के बाद पद छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। पीसीबी ने मोर्ने मोर्कल की नियुक्ति इसी साल जून में की थी।