जबरदस्त शतक लगाने के बाद न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा बयान

India Cricket Wcup
रचिन रविंद्र ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अपने पहले ही मैच में जबरदस्त शतक लगा दिया और टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। रचिन रविंद्र को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके बाद उन्होंने अपने आइडल राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को याद किया। रचिन रविंद्र ने कहा कि ये दोनों काफी स्पेशल क्रिकेटर हैं और इनका मेरे माता-पिता पर काफी ज्यादा प्रभाव रहा है।

रचिन रविंद्र का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही पड़ा है। उनके माता-पिता इन दोनों भारतीय दिग्गजों से काफी ज्यादा प्रभावित थे और इसी वजह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रख दिया और अब वो उसी तरह से बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।

मैं सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता हूं - रचिन रविंद्र

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

ये दोनों काफी स्पेशल क्रिकेटर हैं। मैंने काफी सारी कहानियां इनकी सुनी हैं और इनके काफी फुटेज देखे हैं। मेरे माता-पिता पर इनका काफी ज्यादा प्रभाव था। निश्चित तौर पर मैं सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता हूं। मेरे हिसाब से काफी ज्यादा लोग सचिन को अपना आदर्श मानते हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने करियर में बल्लेबाजी की, उनकी तकनीक काफी जबरदस्त थी।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 282/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में ही इस टार्गेट को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। रचिन रविंद्र ने 96 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 123 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now