पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक सबसे बेहतरीन है। रमीज राजा के मुताबिक पाकिस्तान को ये भूल जाना चाहिए कि वर्तमान टीम का बॉलिंग अटैक सबसे बेहतरीन है।
पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर वर्ल्ड कप से पहले काफी बात हो रही थी कि उनका अटैक दुनिया में काफी अच्छा है। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन एशिया कप में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद उनकी लय बिगड़ गई और वर्ल्ड कप में भी टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
पाकिस्तान को अब नए विकल्पों की तलाश करनी होगी - रमीज राजा
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रमीज राजा ने पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से पाकिस्तान को ये भूल जाना चाहिए कि गेंदबाजी में उनका रेपुटेशन क्या है। वे सिर्फ शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ तक ही सीमित रह गए और हर एक मैच में उन्हें खिलाना पड़ा। ये दोनों ही गेंदबाज काफी ज्यादा महंगे भी साबित हुए। पाकिस्तान टीम को अब रिप्लेसमेंट तलाश करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ के लिए यह टूर्नामेंट काफी महंगा साबित हुआ है। दरअसल, इस वर्ल्ड कप में हारिस ने 533 रन खर्च किए। वह अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरे हारिस राउफ ने 9 मैचों में 533 रन खर्च कर दिए। हालांकि उन्हें इस दौरान 16 विकेट मिले पर रन देने के मामले में वह सभी से आगे रहे। वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में हारिस से पहले इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद का नाम था। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 526 रन दिए थे।