पाकिस्तान को जीतने के लिए 400 रन बनाने होंगे...टीम की गेंदबाजी को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया

India World Cup Cricket
पाकिस्तान टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के वार्म-अप मैच में हारने के बाद टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान की गेंदबाजी इतनी ही खराब रही तो फिर उन्हें मुकाबले जीतने के लिए कम से कम 400 रन बनाने होंगे। रमीज राजा ने पाकिस्तान की गेंदबाजी पर सवाल उठाए।

दरअसल पाकिस्तान टीम को अपने पहले वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 345 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी बेहतरीन पारी खेली। हालांकि जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की गेंदबाजी खराब रही है - रमीज राजा

मैच के बाद रमीज राजा ने टीम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब पाकिस्तान को हारने की आदत हो गई है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा,

मुझे पता है कि ये केवल प्रैक्टिस गेम ही था लेकिन जीत, जीत होती है और जीतने की आदत बन जाती है। हालांकि मेरा मानना है कि अब पाकिस्तान की हारने की आदत बन गई है। पहले वो एशिया कप में हार गए और अब यहां पर भी हार गए। पाकिस्तान ने 345 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने बेहतरीन तरीके से रन को चेज कर लिया। अगर आपको इंडिया में इसी तरह की पिचें मिलीं तो फिर आपको 400 रन बनाने होंगे, क्योंकि गेंदबाजी नहीं चल रही है। आपको अपनी प्लानिंग में बदलाव करना होगा। हम पहले 10-15 ओवर में काफी डिफेंसिव तरीके से खेलते हैं और उसके बाद अटैक करना शुरु करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now