अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप में सफर खत्म होने के बाद राशिद खान ने माइकल वॉन को कहा थैंक्यू

राशिद खान ने ट्वीट करके बड़ा बयान दिया है
राशिद खान ने ट्वीट करके बड़ा बयान दिया है

अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सफर समाप्त हो चुका है। टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और अपने आखिरी लीग मैच में उन्हें साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के इस मैच के बाद टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज राशिद खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने आखिरी बार अपना सबकुछ झोंक दिया।

अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा। उन्होंने 9 में से 4 मुकाबले जीते और 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की टीम अगर एक और मुकाबला बेहतरीन तरीके से जीत लेती तो फिर सेमीफाइनल में जाने के प्रबल दावेदार होते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो जीतने के कगार पर थे लेकिन मैच नहीं जीत पाए थे।

माइकल वॉन ने की अफगानिस्तान टीम की तारीफ

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद राशिद खान ने एक ट्वीट किया और कहा कि हमने आखिरी बार अपना सबकुछ झोंक दिया। इस पर माइकल वॉन ने ट्वीट करके कहा कि अफगानिस्तान को देखना काफी शानदार रहा। टीम का जज्बा काबिलेतारीफ रहा। माइकल वॉन की इस तारीफ पर राशिद खान ने उन्हें धन्यवाद दिया है।

आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और 9 मैचों में 7 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 244 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरज़ई ने 97 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रेसी वैन डर डुसेन ने 76 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now