बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में होने वाले मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं, इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन को इस पिच पर प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया जाएगा क्योंकि यहां पर स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं मिलती है।
रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था और वहां उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अश्विन ने अपने दस ओवरों के स्पेल में एक मेडन ओवर के साथ 34 रन दिए थे और एक सफलता भी हासिल की थी। हालांकि, चेन्नई में पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार थी और इसी वजह से भारत ने तीन स्पिनर खिलाये थे। इसके बाद अगले दो मैचों में अश्विन को मौका नहीं मिला। अब देखने वाली बात होगी कि पुणे में अश्विन को खिलाया जाता है या नहीं।
अश्विन को मौका मिलने की काफी कम उम्मीद है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक पुणे में स्पिनर्स को उतना मदद नहीं मिलता है और इसी वजह से अश्विन को इस बार भी बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
क्या भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी ? मुझे नहीं लगता है कि टीम इंडिया कोई बदलाव करेगी, क्योंकि यहां पर अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने का कोई चांस ही नहीं है। आप यहां पर रविचंद्रन अश्विन को क्यों खिलाएंगे ? आईपीएल में यहां पर स्पिनर्स को मदद नहीं मिलती थी तो फिर तो ये वर्ल्ड कप है। उपमहाद्वीप की टीम के खिलाफ आप अतिरिक्त स्पिनर भला क्यों खिलाएंगे ? इसलिए मेरी राय में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलेगी।