रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Crickt Team) के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जडेजा ने बताया कि उन्होंने क्या ऐसी प्लानिंग की थी, जिसकी वजह से इतने सफल रहे। रविंद्र जडेजा के मुताबिक उन्होंने कुछ गेंदे डालने के बाद सिर्फ स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसका उन्हें फायदा भी हुआ।
रविंद्र जडेजा की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए। जडेजा ने स्टीव स्मिथ का अहम विकेट निकाला जो धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे।
मैं स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी कर रहा था - रविंद्र जडेजा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र जडेजा ने बताया कि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने क्या प्लानिंग की थी। उन्होंने कहा,
जब मैंने पहला ओवर करना शुरु किया तो गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी। मुझे लगा कि दोपहर का समय है, गर्मी काफी ज्यादा है और विकेट सूखी है। मुझे लगा कि स्टंप की लाइन बेहतर रहेगी। यहां से कोई गेंद टर्न करेगी और कोई गेंद सीधी जाएगी। इसलिए बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। मेरी प्लानिंग यही थी कि स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी है और किस्मत से स्टीव स्मिथ के खिलाफ गेंद टर्न हो गई। इसलिए मेरा प्लान एकदम सिंपल था। मुझे लग गया था कि यहां पर टेस्ट मैचों जैसी गेंदबाजी करनी है। मुझे ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि विकेट से ही सबकुछ हो रहा था। इसलिए मैं स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के खिलाफ रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वो अभी तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर स्टीव स्मिथ को 9 से ज्यादा बार आउट कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने स्मिथ को कितना परेशान किया है।