ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप 2023 में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। रिकी पोंटिंग के मुताबिक जिस तरह की पिचें इस वक्त भारत में हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
विराट कोहली की अगर बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ये विराट कोहली के वनडे करियर का 47वां वनडे शतक है और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से वो महज दो ही शतक पीछे हैं। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वो एक और शतक लगाने के करीब आए थे लेकिन 85 रन बनाकर आउट हो गए थे।
विराट कोहली ये कारनामा कर सकते हैं - रिकी पोंटिंग
विराट कोहली अगर 3 शतक और लगा देते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर से शतकों के मामले में आगे निकल जाएंगे। रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली इसी वर्ल्ड कप में ये कारनामा कर लेंगे। उन्होंने आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि विराट कोहली दो शतक लगाकर रिकॉर्ड की बराबरी तो जरूर कर लेंगे। वो तीसरा शतक लगा पाते हैं या नहीं, ये एक अलग चीज होगी। हालांकि जिस तरह के वेन्यू, ग्राउंड और पिचें इस वक्त भारत में हैं, वहां पर रन बनाना काफी आसान है। हो सकता है विराट कोहली का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो और अगर वो इस माइंडसेट के साथ खेले तो काफी रन बनाएंगे। इस वक्त वो अच्छे लय में भी दिख रहे हैं। वो हमेशा रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं। वो एक विनर खिलाड़ी हैं। वो अपनी टीम और खुद को सफल होते हुए देखना चाहते हैं।