ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन तीन प्लेयर्स के नाम बताए हैं जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में उनको अभी तक काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि रिकी पोंटिंग ने इसमें से किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है।
वर्ल्ड कप 2023 में आधे से ज्यादा सफर बीत चुका है और कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस दौरान अच्छा रहा है तो कई सारे प्लेयर्स का फॉर्म उतना सही नहीं रहा है। रिकी पोंटिंग ने बताया कि अभी तक वो किन तीन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पोंटिंग ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के दो और ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी का चयन किया है।
रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों का किया चयन
रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर मार्को यानसेन और दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का चयन किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा का भी चयन रिकी पोंटिंग ने किया है। आईसीसी से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा,
एडम जैम्पा को नजरंदाज करना मुश्किल है जो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में कोई भी विकेट नहीं लिया था और अब बेहतरीन वापसी करते हुए 18 या 19 विकेट चटका दिए हैं। उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। क्विंटन डी कॉक के इस वर्ल्ड कप में 4 शतक हैं और शायद ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका की बेहद मजबूत बल्लेबाजी को लीड किया है। मैं इसके अलावा आखिर में साउथ अफ्रीका के ही एक और खिलाड़ी मार्को यानसेन का नाम लेना चाहुंगा। नई गेंद से उन्होंने साउथ अफ्रीका को काफी विकेट दिलाए हैं। इसके अलावा निचले क्रम में उपयोगी पारियां भी खेली हैं।