वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उथप्पा के मुताबिक भारत के लिए ये जीत बेहद ही आसान रही। टीम इंडिया को बिल्कुल भी किसी से चुनौती नहीं मिली।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से धुआंधार 86 रन बनाए। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया - रॉबिन उथप्पा
मैच के बाद इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने इस जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं ये कहुंगा कि ये पार्क में घूमने के जैसा था। टीम इंडिया के लिए ये काफी आसान सी जीत थी। जिस तरह से रोहित और शुभमन ने ओपनिंग की, उन्होंने पूरी तरह से पाकिस्तान के गेंदबाजों पर डॉमिनेट किया। रोहित शर्मा को बैटिंग करते हुए देखना काफी अच्छा होता है। जब वो बेहतरीन फॉर्म में होते हैं तो फिर उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। भारतीय टीम को इसी तरह के शुरुआत की जरूरत थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।