रोहित शर्मा अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर गेंदबाज को मारते हैं...शोएब मलिक का बड़ा बयान

India Cricket WCup
रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान आया सामने

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शोएब मलिक ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है और कहा कि वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ते हैं और हर एक गेंदबाज के खिलाफ काफी रन बनाते हैं।

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने 54 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 11.5 ओवर में 100 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप के हर एक मुकाबले में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की है।

रोहित शर्मा हर एक बॉलर को अटैक करते हैं - शोएब मलिक

शोएब मलिक ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

टीम इंडिया में बाकी जितने बल्लेबाज हैं, जैसे विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ये सब केवल कुछ ही गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करते हैं। ये खिलाड़ी दो या तीन गेंदबाजों को ही निशाना बनाएंगे लेकिन रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर एक गेंदबाज के खिलाफ रन बनाते हैं। वो विरोधी टीम के पाचों गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करते हैं। इसी वजह से वो इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है और विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया है। टीम इंडिया को ज्यादा कड़ी चुनौती इस बार नहीं मिली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now