पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है। शोएब अख्तर के मुताबिक रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बुरी तरह से धो दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब भारतीय टीम 192 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी तो फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी तेज शुरुआत दी। शुभमन गिल तो 16 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे और काफी तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 63 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली।
रोहित शर्मा के पास जबरदस्त शॉट्स हैं - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक पाकिस्तानी गेंदबाजों पर रोहित शर्मा पूरी तरह से हावी रहे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
ये काफी निराशाजनक परफॉर्मेंस था। आज भारत ने पूरी तरह से पाकिस्तान को धो दिया। रोहित शर्मा वन-मैन आर्मी थे। मुझे नहीं पता कि इतने सालों तक रोहित शर्मा कहां पर थे। वो काफी बड़े खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी जबरदस्त शॉट्स हैं। वो एक कंपलीट बल्लेबाज हैं। जिस तरह की पारी उन्होंने खेली, पाकिस्तानी गेंदबाजी को बुरी तरह से धो दिया। उन्होंने पिछले दो साल का बदला लिया, जब वो रन नहीं बना पा रहे थे। रोहित शर्मा को इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा। उन्होंने सही तरह से गेंदबाजों की धुनाई की।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है।