इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा के मुताबिक जब परिस्थितियां काफी मुश्किल थीं, तब खिलाड़ियों ने बेहतरीन कैरेक्टर दिखाया। कप्तान के मुताबिक टीम इंडिया पहली बार इस वर्ल्ड कप में पहले बैटिंग कर रही थी और इसी वजह से एक अलग ही तरह की चुनौती सामने थी।
वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229/9 का मामूली स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया।
अनुभवी खिलाड़ियों ने हमारे लिए काफी जबरदस्त खेल दिखाया - रोहित शर्मा
मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस जबरदस्त जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुकाबले के बाद बातचीत के दौरान कहा,
इस गेम में प्लेयर्स ने काफी ज्यादा कैरेक्टर दिखाया। जब परिस्थितियां मुश्किल थीं, तब हमारे सभी अनुभवी खिलाड़ियों ने आगे आकर बेहतर प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। हमने अभी तक टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में दूसरी पारी में बैटिंग की थी। यहां पर हमें पहले बैटिंग करनी थी। हमें आते ही काफी चुनौती मिली और इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस तरह की पिच पर इतने टोटल तक पहुंचना अच्छी बात थी। हम उस स्कोर तक पहुंचना चाहते थे, जहां से इंग्लैंड को टक्कर दे सकें।