भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 9 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इस मैच में ऐसी पोजिशन में थी कि वो इतने सारे ऑप्शन का प्रयोग कर सकें और टीम के लिए ये काफी अच्छी चीज है।
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में जब टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो गई तो फिर 9 गेंदबाजों का प्रयोग कप्तान रोहित शर्मा ने किया। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव से गेंदबाजी कराई और खुद भी गेंदबाजी की। रोहित और विराट ने तो विकेट भी चटकाया।
हमने इस मैच में चीजों को ट्राई करने की कोशिश की - रोहित शर्मा
मैच के बाद इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हम काफी मजा लेकर मैच खेलना चाहते थे। हमने एक्साइटमेंट के साथ खेला और उसका असर हमारे परफॉर्मेंस में भी देखने को मिला। जब हम इस तरह की चीजें करते हैं तो फिर बाहर का माहौल काफी अच्छा हो जाता है। खिलाड़ी अपने ऊपर दबाव बिल्कुल भी नहीं लेते हैं। जब आपके पास पांच गेंदबाज होते हैं तो फिर आप चाहते हैं कि टीम में गेंदबाजी के ऑप्शन और भी ज्यादा बनाए जाएं। आज हमारे पास गेंदबाजी में 9 ऑप्शन थे। ये वो मैच था, जहां पर हम चीजों को ट्राई कर सकते थे और हमने ऐसा ही किया। तेज गेंदबाजों ने उस वक्त वाइड यॉर्कर डाले, जब इसकी जरूरत नहीं थी। एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हम कुछ अलग करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि क्या होता है।
आपको बता दें कि इंडियन टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की और अपने लगातार जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। टीम का अगला मैच सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा।