पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने वर्ल्ड कप में खराब अंपायरिंग पर उठाए सवाल, मोहम्मद रिजवान का किया जिक्र

India Cricket Wcup
पूर्व कप्तान ने अंपायरिंग पर उठाए बड़े सवाल

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि इस वर्ल्ड कप में अभी तक अंपायरिंग काफी खराब रही है। उन्होंने कई सारे मैचों का उदाहरण दिया और कहा कि अंपायरों ने कई गलत फैसले दिए हैं। सलमान बट्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर, बाबर आजम और जॉनी बेयरेस्टो जैसे प्लेयर्स के खिलाफ गलत फैसले दिए गए।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट करार दिया गया था तो उस पर काफी विवाद हुआ था। कई सारे लोगों का ये मानना था कि ये दोनों ही खिलाड़ी आउट नहीं थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रिजवान को आउट दिया गया था लेकिन डीआरएस की वजह से वो बच गए थे। बाबर आजम भी डीआरएस की वजह से ही बचे थे।

इस बार वर्ल्ड क्लास अंपायरिंग नहीं रही है - सलमान बट्ट

सलमान बट्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप में अंपायरिंग बिल्कुल भी सही नहीं रही है। कई सारे गलत फैसले लिए गए। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो के खिलाफ करीबी फैसले आए। इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान भी मोहम्मद रिजवान को आउट दे दिया गया था। उन्होंने इसके बाद रिव्यू लिया और डिसीजन को वापस लेना पड़ा। इसके बाद बाबर आजम को भी उस मैच में आउट करार दिया जा सकता था लेकिन वो बच गए। कोई भी वर्ल्ड क्लास अंपायरिंग इस बार नहीं हुई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने इससे पहले अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट ना मिलने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पूरे मैच के दौरान एक बार भी स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजा। ये बीसीसीआई की सीरीज ज्यादा लग रही थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now