अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम को मिली हार के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) की काफी आलोचना की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सैम करन का परफॉर्मेंस इस मुकाबले में काफी साधारण रहा।
सैम करन की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस अफगानिस्तान टीम के खिलाफ उतना अच्छा नहीं रहा। गेंदबाजी के दौरान उनकी जमकर पिटाई हुई। सैम करन ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 46 रन दे दिए और काफी महंगे साबित हुए। इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान भी वो कुछ खास नहीं कर सके। सैम करन बैटिंग में 23 गेंद पर सिर्फ 10 रन ही बना पाए और उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।
सैम करन काफी साधारण खिलाड़ी लग रहे हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सैम करन का परफॉर्मेंस 50 प्रतिशत से भी कम रहा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
इंग्लैंड का टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला सही नहीं रहा। उन्हें लगा कि ओस पड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो ये चीज भूल गए कि उनकी गेंदबाजी उतनी ज्यादा अच्छी नहीं है। रीस टोप्ली ने एक मुकाबले में अच्छा किया। क्रिस वोक्स 50-50 लग रहे हैं। सैम करन तो 50-50 भी नहीं लग रहे हैं। वो इससे काफी साधारण लग रहे हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है। साथ ही वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की यह 2015 के बाद पहली और कुल मिलाकर सिर्फ दूसरी जीत है।