भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेहतरीन रन चेज के लिए विराट कोहली की काफी तारीफ की है। शेन वॉटसन के मुताबिक इस पिच पर न्यूजीलैंड के सामने रन चेज करना आसान नहीं था लेकिन विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिला दी।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। उन्होंने 104 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाए। छक्का मारकर शतक पूरा करने के चक्कर में वो आउट हो गए लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे, क्योंकि टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
विराट कोहली को रन चेज में महारत हासिल है - शेन वॉटसन
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शेन वॉटसन ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
लोगों को ये समझना होगा कि रन चेज करना आसान नहीं था लेकिन विराट कोहली ने इसे काफी आसान बना दिया। वो इतने समय से ये सारी चीजें कर रहे हैं कि रन चेज को काफी आसान बना देते हैं। हालांकि ये आसान नहीं होता है, क्योंकि बल्लेबाजी करते वक्त आपको देखना होता है कि किस गेंद पर मारना है, कब रिस्क लेना है और किसके साथ आप बैटिंग कर रहे हैं। विराट कोहली के अंदर वो कंप्यूटर है जो चलता रहता है। उन्हें पता है कि आपको सही समय पर क्या करने की जरूरत होती है। उनकी बल्लेबाजी देखने में काफी अच्छी लगती है।