ये इंडिया-बांग्लादेश मैच की तरह लग रहा था, न्यूजीलैंड-भारत मुकाबले को लेकर शोएब अख्तर की बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये मैच भारत-बांग्लादेश मुकाबले की तरह ही लग रहा था, क्योंकि उस मैच में भी विराट कोहली ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी और इस मुकाबले में भी स्थिति लगभग वैसी ही थी।

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की और इस जीत में विराट कोहली का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 104 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाए। छक्का मारकर शतक पूरा करने के चक्कर में वो आउट हो गए लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे, क्योंकि टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।

विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर की बड़ी प्रतिक्रिया

शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली और टीम इंडिया की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

भारत ने आसानी से ये मैच जीत लिया और विराट कोहली का 100 शतक नहीं हो पाया। लगता था कि ये पिछले मैच का रिपीट चल रहा है। जैसे विराट कोहली ने पिछले मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी, उसी तरह से यहां पर भी माहौल था। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो अपने वनडे करियर का 50वां शतक नहीं लगा पाए। हालांकि आज नहीं तो कल वो ये मुकाम हासिल कर ही लेंगे। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मैं तो चाहता था कि वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment