साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मैच में विराट कोहली इसलिए शतक लगा पाए, क्योंकि श्रेयस अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी करके दबाव उनके ऊपर से हटा दिया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इडेन गार्डेन मैदान में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त साझेदारी की। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और 101 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद पर 77 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के ऊपर से दबाव हटा दिया - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक अगर श्रेयस अय्यर ने तेज बल्लेबाजी करके विराट कोहली के ऊपर से दबाव ना हटाया होता तो शायद वो इतनी अच्छी पारी ना खेल पाते। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं श्रेयस अय्यर की काफी तारीफ करुंगा, क्योंकि अगर किसी ने विराट कोहली के ऊपर से दबाव हटाया तो वो श्रेयस अय्यर ही थे। इसी वजह से विराट कोहली को लंबी पारी खेलने का मौका मिला। अगर श्रेयस अय्यर ने उस स्टेज पर काफी ज्यादा डॉट बॉल खेली होती तो फिर दबाव विराट कोहली के ऊपर आ जाता और वो खराब शॉट लगाकर आउट भी हो सकते थे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में 243 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई आ रही थी लेकिन इस मैच में उन्हें बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि प्रोटियाज टीम सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और अपना सेमीफाइनल मैच वो इसी ग्राउंड पर ही खेलेंगे।