शुभमन गिल ने विराट कोहली के खिलाफ बांग्लादेशी गेंदबाज के वाइड फेंकने की कोशिश करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल और विराट कोहली एकसाथ बल्लेबाजी करते हुए
शुभमन गिल और विराट कोहली एकसाथ बल्लेबाजी करते हुए

टीम इंडिया (India Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अहमद के विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ लेग साइड पर गेंद डालने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली जब 100 रन के करीब थे, तब नसुम ने वाइड लेग साइड पर गेंद फेंक दी लेकिन अंपायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया। शुभमन गिल के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि नसुम ने ये जान-बूझकर किया था या फिर ये अपने आप हो गया।

दरअसल विराट कोहली जब 97 रन पर थे, तब टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। ऐसे में कोहली को शतक पूरा करने के लिए बाउंड्री हर-हाल में लगानी थी। हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अहमद ने 42वें ओवर में वाइड डालने की कोशिश की। उन्होंने लेग साइड में गेंद डाल दी लेकिन अंपायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया। इसके बाद विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया। इस चीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि वो गेंद वाइड थी या नहीं।

शुभमन गिल ने नसुम अहमद की वाइड गेंद को लेकर दी प्रतिक्रिया

वहीं मैच के बाद जब शुभमन गिल से ये सवाल पूछा गया कि क्या नसुम ने जान-बूझकर वाइड गेंद डालने की कोशिश की तो इसके जवाब में शुभमन ने कहा,

मुझे नहीं पता कि नसुम ने जान-बूझकर ऐसा किया या फिर वो टाइट गेंदबाजी करना चाहते थे और इस चक्कर में उनसे ऐसा हो गया।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में 7 विकेट से हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली को 97 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now