CWC 2023 : शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले का भी किया जिक्र 

शुभमन गिल अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं
शुभमन गिल अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं

भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup 2023) डेब्यू का मौका नहीं मिला था। युवा बल्लेबाज डेंगू से जूझ रहा है और इसी वजह से वह मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। गिल को चेन्नई आते ही तेज बुखार आ गया था और इसके बाद उनको डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। अब उनको लेकर बीसीसीआई ने एक अहम अपडेट दिया है और बताया है कि गिल अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं और वह चेन्नई में ही रहेंगे।

भारत को अपना अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल था कि इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं, लेकिन अब पूरी तरह से बीसीसीआई ने स्थिति साफ कर दी है और वह बाहर हो गए हैं।

सोमवार को बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के माध्यम से गिल को लेकर मेडिकल अपडेट दिया और बताया,

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम के पहले मैच से बाहर रहने वाले सलामी बल्लेबाज 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच से भी बाहर हैं। वह चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

इससे पहले, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए थे और टीम के साथ चेपॉक स्टेडियम भी नहीं आये थे। भारतीय प्लेइंग XI में उनकी जगह इशान किशन को मौका मिला था, जो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। हालाँकि, गिल के बाहर होने की स्थिति में किशन को फिर से मौका मिलने की उम्मीद है।

वहीं, रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने 42वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। हालाँकि, टीम के लिए यह जीत इतनी आसान भी नहीं रही, क्योंकि उनकी शुरुआत बेहद खराब रही थी और शुरूआती चार में से तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद, विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97*) के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की बढ़िया साझेदारी हुई, जिसने भारत को मैच जीत दर्ज करने में मदद की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now