साउथ अफ्रीका ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी, टीम के ही पूर्व ऑलराउंडर ने किया बड़ा दावा

साउथ अफ्रीका टीम को लेकर बड़ा बयान आया सामने
साउथ अफ्रीका टीम को लेकर बड़ा बयान आया सामने

क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया आई है। प्रोटियाज टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी लांस क्लूसनर का मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएगी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी।

साउथ अफ्रीका की अगर बात करें तो आज तक उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती है और ना ही वो फाइनल तक पहुंचे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम काफी बेहतरीन मानी जाती रही है लेकिन इसके बावजूद वो वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएगी - लांस क्लूसनर

इस बार भी साउथ अफ्रीका काफी बेहतरीन टीम लग रही है लेकिन लांस क्लूसनर का मानना है कि प्रोटियाज टीम सेमीफाइनल में नहीं जा पाएगी। क्रिकब्लॉग के मुताबिक उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता कि साउथ अफ्रीका ग्रुप स्टेज से भी बाहर निकल पाएगी या नहीं। अगर टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर निरंतरता दिखानी होगी और काफी ज्यादा रन बनाने होंगे। ये उनके लिए बड़ी चुनौती है। मुझे यकीन नहीं है कि टीम सेमीफाइनल में जाएगी। अगर साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर हेनरिक क्लासेन को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। बेन स्टोक्स की तरह शुरुआत में उन्हें भी दिक्कतें आती हैं। अगर अच्छी तेज बॉलिंग की जाए तो उन्हें शुरुआत में मुश्किल में डाला जा सकता है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका तब लगा, जब टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी एनरिक नॉर्टजे और सिसांडा मगाला इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और तेज गेंदबाज लिज़ाड विलियम्स को शामिल किया गया है। देखने वाली बात होगी कि इनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now