CWC 2023: "मैं आक्रामक शैली नहीं बदलने वाला" - श्रीलंका के नए कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

India Cricket WCup
कुसल मेंडिस अपनी टीम को जीत की राह पर वापस लाना चाहेंगे

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 14वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) से होना है। इस मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम को नियमित कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से अपनी कप्तानी में बदलाव करना पड़ा और शानदार फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को नया कप्तान बनाया गया। मेंडिस ने मौजूदा टूर्नामेंट में आक्रामक शैली से बल्लेबाजी की है और वो इसे कप्तानी की जिम्मेदारी के बाद भी जारी रखना चाहते हैं।

दसुन शनाका को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जांघ में चोट लगी थी और हाल ही में उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की भी पुष्टि की गई थी। उनकी जगह श्रीलंका ने स्क्वाड में ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया है। वहीं, कुसल मेंडिस को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है जो बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक दो मुकाबलों में 99 की जबरदस्त औसत से 198 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 166.39 का है।

दाएं हाथ का खिलाड़ी सोमवार को पहली बार कप्तानी करेगा और उन्होंने इसे लेकर उत्सुकता भी जताई। रविवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए, मेंडिस ने कहा:

मैं कप्तानी पाकर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में भी उसी तरह खेलूंगा जैसा कि मैं अब तक खेला हूं, क्योंकि मेरे पास बदलने के लिए कुछ भी नहीं है, मेरे पास कप्तान के रूप में पिछला अनुभव है। मैंने यहां अभ्यास मैचों के दौरान कप्तानी की थी।

कुसल मेंडिस ने टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी की बात कही

इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मौजूदा वर्ल्ड कप में बहुत ही आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को तेजी से रन बनाकर दिए हैं। उनके नाम एक शतक भी है। अपनी बल्लेबाजी रणनीति को लेकर मेंडिस ने कहा:

मेरा लक्ष्य प्रदर्शन के इस स्तर को बनाए रखना है। मैं इस तरह से खेलना पसंद करता हूं जो टीम की जरूरतों के अनुरूप हो।

श्रीलंका को अभी तक अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में शिकस्त सहन करनी पड़ी है। ऐसे में, उनके फैंस को उम्मीद होगी कि नए कप्तान मेंडिस की अगुवाई में टीम की जीत का खाता खुले और ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now