World Cup में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्लेइंग इलेवन, अश्विन और सूर्यकुमार यादव को नहीं किया शामिल

India Australia Cricket
अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा और इस मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया है, जबकि मुकाबला चेन्नई में है।

सुनील गावस्कर ने ओपनर के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चयन किया है। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे। गावस्कर ने केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए रखा है। इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का चयन किया है। दूसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने कुलदीप यादव का चयन किया है और अश्विन को नहीं सेलेक्ट किया है। इसके अलावा तीन तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का चयन किया है।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने कहा,

आप तीन तेज गेंदबाजों का चयन कर सकते हैं। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। अगर टीम दो ही तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहती है, क्योंकि हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा हैं तो फिर एक एक्स्ट्रा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। किसी भी टीम में टॉप-3 बल्लेबाजों की अहमियत काफी ज्यादा होती है। अगर ओपनर अच्छी शुरुआत देते हैं तो फिर बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना सकते हैं। सलामी बल्लेबाजों का योगदान काफी अहम रहने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

App download animated image Get the free App now