पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी को जरूर खिलाना चाहिए...पूर्व क्रिकेटर ने दी अहम सलाह

India Cricket WCup
रविचंद्रन अश्विन को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच को लेकर एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को जरूर खिलाना चाहिए। सुनील गावस्कर ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उनके मुताबिक अश्विन एक ऐसे गेंदबाज हैं जो मानसिक तौर पर बल्लेबाजों का काफी टेस्ट लेते हैं और ये उनकी काफी जबरदस्त चीज है।

रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था और वहां उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अश्विन ने अपने दस ओवरों के स्पेल में एक मेडन ओवर के साथ 34 रन दिए थे और एक सफलता भी हासिल की थी। हालांकि, चेन्नई में पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार थी और इसी वजह से भारत ने तीन स्पिनर खिलाये थे। अब देखने वाली बात होगी कि अहमदाबाद में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलता है या नहीं।

अश्विन को जरूर मिले प्लेइंग इलेवन में मौका - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अश्विन को जरूर खिलाना चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि अश्विन ऑफ स्पिनर हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद टर्न कराएंगे लेकिन अश्विन एक चतुर गेंदबाज हैं। वो आपका मानसिक रूप से काफी टेस्ट लेते हैं। मैं चाहुंगा कि वो टीम में रहें, क्योंकि वो दबाव को बनाए रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आठवें नंबर पर आपके लिए वो 20-30 रन भी बनाकर दे सकते हैं और एक अच्छी पार्टनरशिप लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले अश्विन के बचपन के कोच सुनील सुब्रमण्यम ने भी कहा था कि माइंडसेट के मामले में अश्विन काफी आगे हैं। उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन की मानसिकता सबसे मजबूत है। इस मामले में वो विराट कोहली से भी आगे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now