युवराज सिंह ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दिग्गज बल्लेबाज को शामिल करने की दी सलाह

India v Australia - ODI Series: Game 2
India v Australia - ODI Series: Game 2

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि भारतीय टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शामिल करना चाहिए। युवराज सिंह के मुताबिक सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो काफी तेजी से रन बनाते हैं और जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस वक्त वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए और टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया था। सूर्यकुमार यादव ने एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ दिए थे।

सूर्यकुमार यादव अकेले दम पर गेम को चेंज कर सकते हैं - युवराज सिंह

युवराज सिंह के मुताबिक सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कुछ ही गेंद पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने आज तक पर बातचीत के दौरान कहा,

आपको सबसे पहले अपनी टीम का बैलेंस देखना होगा। जिस तरह के फॉर्म में सूर्यकुमार यादव एक साल पहले थे, आप यही कहते कि उनकी जगह किसी और को खेलना चाहिए था। हालांकि अब उनका फॉर्म जिस तरह का है, उसे देखकर लगता है कि सूर्यकुमार यादव को खेलना चाहिए। सूर्यकुमार यादव गेम चेंजर हैं। वो अगर 40 गेंद खेल गए तो फिर 70 रन ही बनाएंगे। अगर 70 गेंद खेल गए तो फिर 120 रन बनाएंगे। इस तरह का प्लेयर गेम चेंज कर सकता है। जिस तरह का स्कोर आप इस वर्ल्ड कप में देख रहे हैं, जैसे 350-400 तो सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज टीम में होना चाहिए। आपको देखना पड़ेगा कि टीम का कॉम्बिनेशन क्या रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now