दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अपना सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में खेलना है। इस मुकाबले को लेकर प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने बड़ा बयान दिया है। बवुमा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में उन्हें एक बड़ी बाधा पार करनी है और वो इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और 9 मैचों में 7 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 244 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरज़ई ने 97 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रेसी वैन डर डुसेन ने 76 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती सामने है -टेम्बा बवुमा
इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,
इस जीत के मोमेंटम को हम आगे लेकर जाएंगे। हमें यहां पर दोबारा खेलने में काफी मजा आएगा। हालांकि उससे पहले कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती से हमें उबरना होगा। जीतना एक आदत होती है और हम उस मोमेंटम को आगे लेकर जाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम को सिर्फ दो ही मैचों में अभी तक हार का सामना करना पड़ा है।