साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ इडेन गार्डेन में मिली शर्मनाक हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विकेट उसी तरह से खेली, जैसा उन्होंने सोचा था लेकिन टीम उस हिसाब से परफॉर्मेंस नहीं दे पाई। टेम्बा बवुमा के मुताबिक भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में 243 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई आ रही थी लेकिन इस मैच में उन्हें बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि प्रोटियाज टीम सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और अपना सेमीफाइनल मैच वो इसी ग्राउंड पर ही खेलेंगे।
हम कंडीशंस के हिसाब से नहीं खेल पाए - टेम्बा बवुमा
मैच के बाद बातचीत के दौरान टेम्बा बवुमा ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम सबको पता है कि चेज करना हमारे लिए कितना चुनौतीपूर्ण है। रन चेज करते हुए हमें हार मिली है। बल्लेबाजों के साथ हमारी बातचीत हुई थी। भारतीय टीम ने पहले 10 ओवरों में 90 रन बना दिए। हालांकि उसके बाद हमने बेहतरीन वापसी की और रन रेट को कम किया। रोहित शर्मा ने शुरुआत में आकर धुआंधार पारी खेली थी और इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की पार्टनरशिप काफी अच्छी रही। विकेट उसी तरह से खेली, जैसा हमने सोचा था। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हम कंडीशंस के हिसाब से नहीं खेल पाए। शायद सेमीफाइनल मुकाबला भी हमें इसी मैदान पर खेलना पड़े।