India vs Pakistan मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर देंगे लाइव परफॉर्मेंस

England v New Zealand - ICC Men
भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा और बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक अच्छा रहा है। भारतीय टीम ने एक मैच जीता है और पाकिस्तान ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब 14 अक्टूबर को दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही तरफ के फैंस में काफी उत्साह है।

अरिजीत सिंह इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान देंगे लाइव परफॉर्मेंस

मुकाबला अहमदाबाद में होगा जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं और इस दौरान पूरी तरह से स्टेडियम के भरे रहने की संभावना है और खबरें ऐसी आ रही हैं कि मैच से पहले एक सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह इसमें परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी इस मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।

इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला ऐसा होता है जिसे हर कोई स्टेडियम में जाकर देखना चाहता है। भारत में कई सालों के बाद इस मुकाबले का आयोजन हो रहा है। ऐसे में फैंस ये मुकाबला देखने के लिए काफी बेसब्र हैं। लोगों को टिकट मिलने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था तो उसमें भारतीय टीम ने बेहद आसानी के साथ जीत हासिल की थी। देखने वाली बात होगी कि इस बार दोनों टीमों में कौन सी टीम बाजी मारती है। दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now