भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकबाला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। खबरों के मुताबिक इंग्लैंड के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक भी ये मुकाबला देखने के लिए लखनऊ आ सकते हैं। अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो ऋषि सुनक का ये मुकाबला देखने का प्लान बन सकता है।
इंग्लैंड टीम की अगर बात करें तो इस वर्ल्ड कप में उन्होंने अभी तक दो मैच खेला है। इसमें से एक मुकाबले में उन्हें जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर इस टूर्नामेंट में आई है और वो चाहेंगे कि इस बार भी ट्रॉफी अपने नाम की जाए। इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था और अब उनका अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को है।
29 अक्टूबर को लखनऊ आ सकते हैं इंग्लैंड के प्रधानमंत्री
वहीं रविवार, 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मुकाबला खेला जाएगा और इसे देखने के लिए इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भी लखनऊ आ सकते हैं। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक इस महीने के आखिर तक पीएम ऋषि सुनक भारत का दौरा करने वाले हैं। अगर उनका ये दौरा तय हो गया तो फिर वो 29 अक्टूबर को लखनऊ भी जा सकते हैं। एक सोर्स ने कहा,
अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत आने पर ऐसा हो सकता है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हाल ही में जी20 सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आए थे और इस दौरान उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में भी जाकर पूरा-अर्चना की थी।