भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का पहला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में खेला था। इस बार वह अपने करियर का चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं जिसमें टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं। करियर के शुरुआती दिनों में किंग कोहली काफी बेफिक्र किस्म के खिलाड़ी हुआ करते हे, लेकिन वर्तमान समय में उनकी गिनती विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। इस बीच उन्होंने खुद बताया कि तब और अब में, कौन-कौन से बदलाव उनमें आये हैं।
मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स ने पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो शेयर किया जिसमें पहले सवाल में उनसे पूछा गया कि 2011 में आप का वजन कितना था और अब कितना है। इसके जवाब में कोहली ने कहा, '2011 में 80 किलोग्राम था और अब 75 किलोग्राम है।'
इसके बाद, उन्होंने तब और अब के अपने डाइट प्लान के बारे में बताते हुए कहा, 'तब मैं कुछ भी खा लेता था लेकिन अब हर चीज अनुशासन के साथ खाता हूँ।'
कोहली ने आगे अपने पसंदीदा सिंगर के बारे में बताया कि उस समय जो भी अच्छा लगता था उसे सुनता था, लेकिन मौजूदा समय में अरिजीत सिंह मेरे पसंदीदा सिंगर हैं। हलांकि, इतने साल बाद भी दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज की पसंदीदा फिल्म 'रॉकी 4' ही है। वहीं कोहली ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में बस खाता था और इधर-उधर की बातें किया करता था, लेकिन अब मैं अपने फ्री समय में ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ता हूँ।
पिता बनने के बाद जीवन में क्या बदलाव आया?
इस वीडियो में कोहली से पूछा गया कि 2011 में पिताधर्म को लेकर आपके क्या विचार थे और अब आप इसके बारे में क्या कहेंगे। कोहली ने कहा, 'उस समय मैंने इसे लेकर कुछ नहीं सोचा था लेकिन अब मेरी बेटी मेरे लिए सबकुछ है।'
इस बीच एक दिलचस्प चीज और पता चली कि 2011 और मौजूदा साल में भी कोहली ने अपने करियर को लेकर कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया हुआ है।